मंगलवार, 22 अप्रैल 2014

पृथ्वी का सामान्य ज्ञान

पृथ्वी-
घोर अंधकार में घूमती हुई पृथ्वी
देख रही है
भय और विस्मय-भरी नज़रों से
अपनी धुरी को
उसे अब पता चला है
वह नाच रही है
एक मिसाइल की नोक पर।

- नोमान शौक़ . 

कोई टिप्पणी नहीं:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...