शुक्रवार, 4 नवंबर 2011

पंछी सभी हैं मूक

मूक रह गये हैं पंछी, यौवन सारा जाय।
वास तनो से टूट गए, तिनके हवा उड़ाय।
तिनके हवा उड़ाय, वन वस्त्रहीन हैं सारे,
मन के मृत नहीं पर, यह सूरज चाँद सितारे।
कोमल पत्ते आयेंगे, फिर गूँजेगी कूक,
एक आस में पंख छुपाय, पंछी सभी हैं मूक।

1 टिप्पणी:

meeta ने कहा…

इमरान तुम्हारी पकड़ न सिर्फ उर्दू बल्कि हिंदी में भी बहुत गज़ब की है . ये तुम्हारी खासियत है की कविता में कोई fix style नहीं रखते.बहुत विविधता है तुम्हारी रचनाओं में.बहुत खूब .

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...