तुझको सोचा है
तो अकसर यों हुआ
किसी अलमारी में कपड़ों तले दबी रक्खी
कोई पुरानी एल्बम खुल गयी है ,
तेरी तस्वीर निकल आई है .
तेरा चेहरा , वो धूप सा चेहरा ,
तेरी बातें , वो गुनगुनाती हवा ,
तेरा होना कि मौसम ए बहार का होना .
तेरी तस्वीर का रंग
अब भी धुन्धलाया नहीं है .
वक़्त की सभी हदों से परे ,
जिस्म की सारी सरहदों से परे ,
धडकनों के मुसलसल शोर से दूर ,
दिमाग की तनी नसों से परे ...
अजब सुकून तेरी कुर्बत है .
सोचना तुझको इक इबादत है .
- मीता .
तो अकसर यों हुआ
किसी अलमारी में कपड़ों तले दबी रक्खी
कोई पुरानी एल्बम खुल गयी है ,
तेरी तस्वीर निकल आई है .
तेरा चेहरा , वो धूप सा चेहरा ,
तेरी बातें , वो गुनगुनाती हवा ,
तेरा होना कि मौसम ए बहार का होना .
तेरी तस्वीर का रंग
अब भी धुन्धलाया नहीं है .
वक़्त की सभी हदों से परे ,
जिस्म की सारी सरहदों से परे ,
धडकनों के मुसलसल शोर से दूर ,
दिमाग की तनी नसों से परे ...
अजब सुकून तेरी कुर्बत है .
सोचना तुझको इक इबादत है .
- मीता .
1 टिप्पणी:
बहुत सुंदर ! शुभकामनायें !
http://madan-saxena.blogspot.in/
http://mmsaxena.blogspot.in/
http://madanmohansaxena.blogspot.in/
http://mmsaxena69.blogspot.in/
एक टिप्पणी भेजें