रविवार, 10 मार्च 2013

कम खुदा न थी परोसने वाली




चार जने बैठे जीमने रात का भोजन
सब बच-बच कर खा रहे
तीनों बच्चे तक समझदार
पीते बीच-बीच में पानी
पिता लेते नकली डकार
माँ थी
सबके बाद खाने वाली .

जिसके लिए दाना नहीं
देगची में बची थी हलचल
चुल्लू भर पानी की
और कटोरदान में
भाप के चन्द्रमा जैसी छाया थी

पर कम खुदा न थी
परोसने वाली
बहुत है अभी इसमें
मैंने तो देर से खाया है
कहते परोसते जाती .

- चंद्रकांत देवताले .
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...