१)
भारत प्यारा
वेदों की यह धरा
देश है न्यारा।
भारत प्यारा
वेदों की यह धरा
देश है न्यारा।
२)
भेद भुला के
गले मिल मनाएँ
जश्ने-आज़ादी ।
भेद भुला के
गले मिल मनाएँ
जश्ने-आज़ादी ।
३)
देश स्वाधीन
शौर्य हुआ है पंगु
नेतृत्व बिन ।
देश स्वाधीन
शौर्य हुआ है पंगु
नेतृत्व बिन ।
४)
सशस्त्र फौजी
आत्म-रक्षा के लिए
माँगे स्वीकृति ।
सशस्त्र फौजी
आत्म-रक्षा के लिए
माँगे स्वीकृति ।
५)
पूछे बिटिया
कब देगी आज़ादी
मुझे सुरक्षा।
पूछे बिटिया
कब देगी आज़ादी
मुझे सुरक्षा।
६)
भूख, डर से
कर सको जो मुक्त
जी लूँ आज़ादी ।७)
कफ़न ओढ़
सोया है चिर निद्रा
देश का बेटा।
- सुशीला श्योराण ’शील’
चित्र : साभार गूगल
भूख, डर से
कर सको जो मुक्त
जी लूँ आज़ादी ।७)
कफ़न ओढ़
सोया है चिर निद्रा
देश का बेटा।
- सुशीला श्योराण ’शील’
चित्र : साभार गूगल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें