आज -
अतीत का भविष्य है।
आज -
भविष्य का अतीत भी है।
बीता हुआ कल
आज था
आने वाले कल का।
भविष्य का आज
अतीत का आने वाला कल होगा।
अतीत का अतीत क्या है ?
वर्तमान का वर्तमान क्या है ?
क्या है भविष्य का भविष्य ?
अतीत से बना है वर्तमान।
वर्तमान बना रहा है भविष्य।
इस क्षण का आज
आने वाले कल में गुज़रा हुआ कल होगा।
किन्तु अपरिचित है आने वाला कल।
अतीत की परछाईं वर्तमान है।
अतीत को वर्तमान की छाया छूती है।
किन्तु
अपरिचित ही रहेगा आने वाला कल।
- रोंमेल मार्क डोमिनिगुएज मार्शन .
हिंदी अनुवाद - मीता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें