
दूर हो गया है।
नन्हे नन्हे,
प्यारे प्यारे,
अँधेरी काली रात में
जब टिमटिमाते हैं तारे
तो वहीँ कहीं
झलक अपनी दिखलाता है,
स्मृतियों के आकाश पर
धीरे से आता है,
कितने ही
खेल खिलौने याद दिलाने...
रूठे पलों को
फिर से मनाने।
वो था, तो सपने थे
वो था, तो सब अपने थे
एक मुस्कान ही
जग जीतने को पर्याप्त थी,
खुशियों की चाभी
जो प्राप्त थी।
सुन्दर मनोहर
भोला भाला था मन।
फिर जाने कब
विदा हो गया बचपन !
अब तो बस
तारे टिमटिमाते रहते हैं
यदा-कदा
हम दोहराते रहते हैं-
उसकी महिमा उसका गान
काश! मिल जाए वो किसी शाम
फिर, पूछेंगे उससे
कि क्यूँ नहीं छोड़ गया?
कुछ मासूमियत के रंग...
मिल जाए,
तो सीख लें फिर उससे
जीवन का वो बेपरवाह ढ़ंग...
बोलो बचपन
मिलोगे न?
फिर से हृदय कुञ्ज में
खिलोगे न!
- अनुपमा पाठक .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें